लखनऊ, एक अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2026-27 सीजन के लिए रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के केंद्र के निर्णय की बुधवार को सराहना की।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किया गया यह निर्णय सराहनीय है और किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की इस सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री ने एमएसपी में वृद्धि को किसानों के लिए उपहार बताया और कहा कि नवरात्र की महानवमी के शुभ अवसर पर यह निर्णय लिया गया।
भाषा
राजेंद्र रवि कांत सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.