scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशउप्र : प्रयागराज में फिल्म की शूटिंग के दौरान मारपीट का मामला दर्ज

उप्र : प्रयागराज में फिल्म की शूटिंग के दौरान मारपीट का मामला दर्ज

Text Size:

प्रयागराज, 29 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बीआर चोपड़ा फिल्म्स के प्रोडक्शन प्रमुख जोहेब सोलापुरवाला के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट किए जाने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिजीत कुमार ने बताया कि 27 अगस्त को थाना सिविल साइंस अंतर्गत थॉर्नहिल रोड पर फिल्म निर्माण के दौरान अभद्रता किए जाने की घटना प्रकाश में आई। इस मामले में थाना सिविल लाइंस में 28 अगस्त को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

बीआर चोपड़ा फिल्म्स के लाइन प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेराज अली और कुछ अन्य व्यक्तियों ने 27 अगस्त की शाम को शूटिंग के दौरान प्रोडक्शन प्रमुख जोहेब सोलापुरवाला पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि घटना के कुछ समय बाद मेराज अली ने अपने इंस्टाग्राम पर इस घटना का वीडियो वायरल कर दिया जिसमें अपराधियों के चेहरे साफ साफ दिख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में 15 अगस्त से हिंदी फिल्म ‘पति, पत्नी और वो-2’ की शूटिंग चल रही है जिसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री सारा अली खान प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

भाषा

राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments