एटा, 26 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में 15 वर्षीय लड़के को चोरी के शक में कथित तौर पर खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सार्वजनिक हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किशोर के दोनों पैरों को रस्सी से बांधकर खंभे से बांधा गया और उसके साथ मारपीट की गई।
सूत्रों के अनुसार किशोर का केवल इतना गुनाह था कि उसने ई-रिक्शा मांगकर जंगल में लकड़ी लाने के लिए इस्तेमाल किया था। इसके बावजूद, कुछ दबंगों ने उसे पकड़ लिया और चोरी का आरोप लगाते हुए बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा।
हालांकि कासगंज कोतवाली में किशोर के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115 (2) (जान बूझ कर चोट पहुंचाना) 352 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान) तथा 351(3) (झूठा आरोप लगाकर आपराधिक धमकी) के तहत नदरई निवासी सुनील, सूरज और अनूप के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की है। घटना सोमवार शाम की बताई गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.