scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशउप्र : बहराइच में पूर्व सांसद अक्षयबर लाल पर हमले के आरोप में मामला दर्ज, 13 गिरफ्तार

उप्र : बहराइच में पूर्व सांसद अक्षयबर लाल पर हमले के आरोप में मामला दर्ज, 13 गिरफ्तार

Text Size:

बहराइच, पांच मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद अक्षयबर लाल गौड़ पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने दूसरे समुदाय के आठ नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार सोमवार को इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बहराइच के मौजूदा भाजपा सांसद आनन्द गौड़ के पिता, पूर्व सांसद व उप्र सरकार के पूर्व मंत्री अक्षयबर लाल पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के मटेही कला गांव में हथियारबंद हमलावरों ने उस समय हमले की कोशिश की, जब वे एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। किसी तरह पूर्व सांसद को कमरे में छिपाकर बचा लिया गया।

बहराइच जिले के मोतीपुर थाना में रविवार को यह मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार ‘रविवार रात मटेही कला गांव निवासी राम सरोज पाठक की तहरीर पर इसी गांव के निवासी शाहिद, नियाज, शाहिद अली, नैप्यारे आलम, बाबू उर्फ सगीर, सन्नो बेगम, आसमा परवीन व सबीना बेगम तथा 25-30 अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191 (2) व (3) (बलवा व दंगा), 190 (ग़ैर कानूनी ढंग से एकत्र होना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351(3) (आपराधिक धमकी) 333 (घर में जबरन घुसकर नुक़सान पहुंचाना) तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में सोमवार को 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी है।

पूर्व सांसद ने आरोप लगाया है कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध मदरसों, मस्जिदों व अन्य निर्माण गिराने का आक्रोश जाहिर करने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत उन पर हमला करने की कोशिश की है।

पूर्व सांसद अक्षयवर ने सोमवार देर शाम ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘रविवार रात मोतीपुर थाना के अंतर्गत मटेही कला गांव के कार्यकर्ता राम सरोज पाठक के घर मांगलिक समारोह में मैं गया था। यह गांव नेपाल सीमा से काफी नजदीक स्थित है। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती भारतीय इलाकों में प्रशासन, पुलिस व केंद्रीय अर्धसैनिक बल एसएसबी इन दिनों सरकारी जमीनों पर तथा अवैध तौर पर बने मदरसों, मस्जिदों व अन्य निर्माण गिराने का अभियान चलाए हुए हैं। इनमें तमाम ऐसे निर्माण हैं जिन्हें गरीबों के खेतों पर अवैध कब्जा कर बनाया गया है।’

उन्होंने बताया कि मोतीपुर क्षेत्र के मटेही कला गांव, जहां की उक्त घटना है, उस गांव के 134 लोगों को नोटिस मिली है। क्षेत्र के कुछ तस्कर व कुख्यात बदमाशों ने साजिश के तहत लोगों को भड़काकर बात करने के बहाने हमारे नजदीक भेजा, जो बात करते करते बत्तमीजी पर उतर आए और हम पर हमलावर हो गये।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments