scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशउप्र : खंभे पर आंबेडकर की फोटो लगाकर अपशब्द लिखने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा

उप्र : खंभे पर आंबेडकर की फोटो लगाकर अपशब्द लिखने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा

Text Size:

बलिया, 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के चितबड़ागांव क्षेत्र में रविवार को बिजली के एक खंभे पर डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की फोटो लगाकर अपशब्द लिखने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवा गांव में सुबह बिजली के एक खंभे पर आंबेडकर की फोटो लगाकर अपशब्द लिखने की घटना सामने आयी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये और उन्होंने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए वारदात के दोषी अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। इस मामले में गांव के लाल जी नामक व्यक्ति की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments