भदोही, 16 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शादी के बाद दहेज में कथित रुप से कार और एक लाख रुपये नकदी की मांग को लेकर मूकबधिर नवविवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने अदालत के आदेश पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
शहर कोतवाली के निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि ज्ञानपुर के असनाव निवासी जाबिर अली की 25 वर्षीय मूकबधिर बेटी अलका शमा का निकाह शहर कोतवाली इलाके के दुलमदासपुर निवासी आजाद अली के लड़के मूकबधिर बेटे आरिफ अली से 18 सितंबर 2020 को हुआ था।
उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने घर गृहस्थी का सभी सामान देकर बेटी को विदा किया था लेकिन देर शाम बेटी के पति आरिफ, ससुर आजाद, सास फनेजा, देवर एजाज और ननद रेहाना ने दहेज में ‘आल्टो’ कार और एक लाख रुपये नकद की मांग की।
पांडेय ने बताया की 18 सितंबर, 2020 को देर रात ससुराल वालों ने मांग पूरी नहीं करने की बात को लेकर नवविवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया और तब से वह पिता के साथ है।
उन्होंने बताया कि जाबिर अली ने फास्ट ट्रैक कोर्ट-महिला उत्पीड़न की अदालत में नौ जुलाई 2024 को याचिका दायर की।
मजिस्ट्रेट दिशा ओमरे ने मामले की सुनवाई करते हुए बृहस्पतिवार को पति सहित ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.