आगरा (उप्र), 19 मई (भाषा) शहर में कथित तौर पर पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वाले लोगों का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक गोपाल चाहर और अर्जुन गिरज तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ रविवार देर रात मामला दर्ज किया गया। स्थानीय कांग्रेस नेता अपूर्व शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त मयंक तिवारी ने सोमवार को बताया, ‘शिकायत मिलने पर शाहगंज थाने में दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
शिकायतकर्ता अपूर्व शर्मा ने दावा किया, ‘शाहगंज इलाके में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। तिरंगा यात्रा का वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये नारेबाजी भारत की अखंडता और एकता को खतरे में डालने वाला कृत्य है, जिससे मेरी और सभी देशभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई है और उसी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।’
भाषा सं जफर मनीषा वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.