scorecardresearch
Monday, 2 December, 2024
होमदेशउप्र : ललितपुर में ट्रक की टक्कर से बस पलटी, 30 यात्री घायल

उप्र : ललितपुर में ट्रक की टक्कर से बस पलटी, 30 यात्री घायल

Text Size:

ललितपुर, दो दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर लगने से एक निजी बस सड़क किनारे पलट गई, जिससे बस में सवार 30 यात्री घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ललितपुर नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभय नारायण राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के राजमार्ग-44 में मन्नू पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर लगने से एक निजी बस सड़क किनारे पलट गई, जिससे बस में सवार 30 यात्री घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मामूली रूप से घायल दस यात्रियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल 20 यात्रियों को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

सीओ ने बताया कि हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments