scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशउप्र : आगरा से लापता हुए युवक का शव मिला

उप्र : आगरा से लापता हुए युवक का शव मिला

Text Size:

हाथरस (उप्र), एक जुलाई (भाषा) हाथरस जिले में सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के दोहई गांव में मंगलवार को एक खेत में स्थित कुएं में 20 वर्षीय एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह युवक आगरा का रहने वाला था और 27 जून से लापता था।

पुलिस के मुताबिक आगरा के कोतवाली हरीपर्वत थानाक्षेत्र के सुल्तानगंज पुलिया का कुणाल प्रजापति 27 जून को थोड़ी देर में लौटकर आने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

पुलिस का कहना है कि परिजनों ने उसको काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका, तब पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी।

आगरा के हरी पर्वत पुलिस ने इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनमें से एक युवक को लेकर हाथरस आई थी जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार सुबह कुणाल का शव बरामद किया।

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी के सिलसिले में आगरा से पुलिस एक युवक को अपने साथ लेकर आई थी और उसी की निशान देही पर कुणाल का बरामद हुआ है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भाषा सं जफर

मनीषा राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments