इटावा, 22 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शुक्रवार को छत पर कुंडे से दुपट्टे के जरिये लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिले के बसरेहर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सौरभ सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के आंबेडकर पार्क के निकट स्थित मकान में शुक्रवार की दोपहर मुन्ना लाल का बेटा विशाल (25) छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका मिला।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारा। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने आत्महत्या के कारणों के प्रति अनभिज्ञता जताई। परिजनों ने बताया कि विशाल घरों में रंगाई-पुताई का काम करता था और उसकी मां लंबे समय से बीमार चल रही है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.