scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशउप्र : हरदोई में रेलवे पटरी पर मिला एक नाबालिग का शव

उप्र : हरदोई में रेलवे पटरी पर मिला एक नाबालिग का शव

Text Size:

हरदोई, सात नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बघौली रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को रेलवे पटरी पर एक नाबालिग का शव बरामद किया गया। उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसकी हत्या की है।

अधिकारियों के अनुसार, शव की पहचान लक्ष्य मिश्रा (17) के रूप में हुई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अंकित मिश्रा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या या किसी तेज रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आने का मामला प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हालांकि, लक्ष्य के परिवार ने पुलिस पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उसकी मां दीपमाला ने दावा किया कि उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अक्सर सार्वजनिक रूप से आक्रामक व्यवहार करता था।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले एक पेट्रोल पंप पर हुई घटना के बाद लक्ष्य और उसके पति को हिरासत में लिया था, जहां लक्ष्य पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया गया था।

उनके अनुसार, पुलिस ने बाद में दावा किया कि लक्ष्य हिरासत से भाग गया, लेकिन अगले दिन उसका शव रेलवे पटरी पर मिला।

परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या एक फर्जी मुठभेड़ में की गई और उसके भागने की कहानी गढ़ी गई।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंकित मिश्रा ने बताया कि बघौली के पास ‘गाड़ी से कुचलने’ का मामला सामने आया है और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘पोस्टमॉर्टम और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’

भाषा

सं, जफर

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments