कानपुर, सात सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति के लापता होने की शिकायत के करीब 10 माह बाद उसके शव के कंकाल का अवशेष घर के पीछे बगीचे से बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस जांच में पुष्टि हुई है कि सचेंडी के लालेपुर गांव निवासी शिवबीर सिंह (46) की कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके भतीजे अमित ने हत्या कर दी थी। शिवबीर की पत्नी और अमित के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध था।
पनकी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शिखर ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि शिवबीर की पत्नी लक्ष्मी ने पहले उसे नशीली चाय पिलाकर बेहोश किया। उसके भतीजे अमित सिंह ने फिर उस पर कुदाल से हमला किया।
एसीपी शिखर ने कहा, ‘शिवबीर के जीवित प्रतीत होने पर लक्ष्मी ने कथित तौर पर उसे और मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।’
उन्होंने बताया कि शिवबीर को उसकी खाट समेत घर के पीछे के बगीचे में लगभग 100 मीटर दूर दफना दिया गया था।
लक्ष्मी महीनों तक अपनी सास से झूठ बोलती रही कि उसका पति काम के लिए गुजरात गया है। हालांकि, शिवबीर का फ़ोन बंद रहा, जिसके बाद उसकी मां सावित्री देवी ने 19 अगस्त को सचेंडी पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार संदेह के आधार पर लक्ष्मी और अमित को गिरफ्तार कर लिया गया।
पश्चिम क्षेत्र के अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) कपिल देव सिंह ने बताया, ‘शुरुआत में उन्होंने पुलिस की जांच को गुमराह करने की पूरी कोशिश की, लेकिन बाद में गहन पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया।’
संदिग्धों के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने बगीचे की खुदाई की और कंकाल, एक बनियान तथा एक लॉकेट बरामद किया, जिसकी पहचान परिवार ने शिवबीर के रूप में की।
एडीसीपी ने कहा, ‘पीड़ित की पहचान उसके निजी सामान से हुई।’
पड़ोसियों के अनुसार शिवबीर को जब से अपनी पत्नी के अमित के साथ संबंधों का पता चला, तब से उसका उससे अक्सर झगड़ा होता था। कॉल रिकॉर्ड से भी लक्ष्मी और अमित के बीच लगातार संपर्क की पुष्टि हुई है, जिससे अवैध संबंध होने का संदेह और पुख्ता होता है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.