कुशीनगर, आठ मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव में बृहस्पतिवार को 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव आम के पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अहिरौली थाना प्रभारी (एसएचओ) संजय पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान उसी गांव के दिनेश साहनी के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक दिनेश सुबह शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
एसएचओ पांडे ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे एक स्थानीय राजमिस्त्री ने गांव के बाहरी इलाके में एक पेड़ से लटकी लाश देखी और तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दी। पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) कर्मी अजय प्रताप सिंह और बृजेश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय थाने को सूचना दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।
पांडे ने कहा कि साहनी दिहाड़ी मजदूर था और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। यह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच चल रही है कि क्या यह आत्महत्या का मामला था या इसमें कोई गड़बड़ी थी।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.