scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशउप्र : बाराबंकी में कमरे में पाये गये पति-पत्नी के शव, जांच शुरू

उप्र : बाराबंकी में कमरे में पाये गये पति-पत्नी के शव, जांच शुरू

Text Size:

बाराबंकी, 27 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर पति-पत्नी के शव पाये गये। पुलिस ने पति की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवा कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी रोहित (27) और उसकी 26 वर्षीय पत्नी मुन्नी के शव आज उनके कमरे में पाये गये। मुन्नी का शव साड़ी से लगे फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। वहीं, रोहित का शव जमीन पर पड़ा मिला। उनकी शादी छह साल पहले हुई थी। दोनों का चार साल का एक बेटा भी है।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मुन्नी की मां कुंती देवी अपनी बेटी के ससुराल पहुंची और रोहित की मां पर अपने दामाद और बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने रोहित की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इसके पूर्व, रोहित के साथ विवाद होने पर मुन्नी तीन साल से अपने मायके में रह रही थी। वह दो माह पहले अपने ससुराल आई थी, लेकिन इस दौरान भी दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। एक दिन पहले ही दोनों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने रोहित के खिलाफ कार्रवाई की थी।

कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी। इस संबंध में फिलहाल अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments