scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशउप्र भाजपा के नवनियुक्त महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह ने की पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात

उप्र भाजपा के नवनियुक्त महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह ने की पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात

Text Size:

लखनऊ 23 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनियुक्त महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह ने अवध, काशी, कानपुर व गोरखपुर के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर मुलाकात की।

सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक दृष्टि से भाजपा को सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, सर्वव्यापी और सर्वग्राही दल के रूप में ख्याति प्राप्त है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे संगठन द्वारा जो दायित्व मिला है उस पर मैं पूरी तरह खरा उतरने का काम करूंगा।’’ पार्टी द्वारा जारी बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन के विस्तार का आधार कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ताओं के बल पर संगठन का विस्तार अनवरत जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि संगठन ऐसे स्थानों पर भी अपनी पहुंच सुनिश्चित करेगा जहां अभी उसकी पहुंच नहीं है।

भाषा जफर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments