scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशउप्रः मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान छज्जा गिरा, तीन घायल

उप्रः मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान छज्जा गिरा, तीन घायल

Text Size:

मथुरा, नौ सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक गांव में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौराना छज्जा टूटकर गिर जाने से तीन लोग घायल हो गए।

मांट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि जाबरा गांव में ग्रामीणों ने परंपरानुसार राधाकृष्ण यज्ञशाला के पास बृहस्पतिवार रात मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया था, तभी मटकी फोड़ने का प्रयास कर रही एक टोली का संतुलन बिगड़ने और मटके से बंधी रस्सी के खिंचने से छज्जा नीचे गिर गया।

यादव के मुताबिक, हादसे में आठ साल की एक बच्ची, एक बुजुर्ग महिला और एक युवक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। यादव ने बताया कि तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments