लखनऊ, 26 अगस्त (भाषा) अंतरिक्ष यात्री एवं भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपने गृह नगर आने के दूसरे दिन मंगलवार को परिवार के सदस्यों के साथ राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की।
एक्सिओम-4 मिशन की सफलता और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सुरक्षित वापसी के बाद सोमवार को शुभांशु पहली बार लखनऊ पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
उत्तर प्रदेश राजभवन की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि शुक्ला ने राजभवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
बयान के मुताबिक इस अवसर पर राज्यपाल एवं शुभांशु शुक्ला की उपस्थिति में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू), लखनऊ एवं सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस), लखनऊ के बीच वैज्ञानिक नवाचार के प्रसार हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौते के अंतर्गत एकेटीयू, लखनऊ की तकनीकी दक्षता, आधुनिक पाठ्यक्रम एवं अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का लाभ सीएमएस के छात्रों, शिक्षकों तथा वंचित सरकारी स्कूलों तक पहुंचाया जाएगा। इसका उद्देश्य एक अभिनव मॉडल दृष्टिकोण के माध्यम से विद्यार्थियों को गहन एवं अनुभवात्मक शिक्षण अवसर उपलब्ध कराना है।
राज्यपाल ने शुभांशु का कुशल-क्षेम जाना और उन्हें शॉल एवं राजभवन से प्रकाशित पुस्तकें भेंट की। शुभांशु ने राज्यपाल को अंतरिक्ष मिशन का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। राज्यपाल ने शुभांशु से उनके प्रशिक्षण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं की जानकारी प्राप्त की।
पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि सुनामी, भूकंप, आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदाओं के संबंध में पूर्वानुमान हेतु अनुसंधान को और प्रोत्साहित किया जाए।
इस दौरान शुभांशु ने अपने प्रशिक्षण, अंतरिक्ष में अनुसंधान कार्य, भोजन व्यवस्था, योगाभ्यास एवं भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों से जुड़े अनुभव साझा किए।
उन्होंने बच्चों के साथ अंतरिक्ष से हुई संवाद की स्मृतियां भी साझा कीं। शुक्ला ने बताया कि अंतरिक्ष में किए जाने वाले अनुसंधानों से पृथ्वी पर आने वाली अनेक समस्याओं का समाधान खोजा जा सकता है। उन्होंने अंतरिक्ष से पृथ्वी के दृश्य के बारे में भी जानकारी साझा की।
इस अवसर पर एकेटीयू के कुलपति प्रो जेपी पांडेय एवं सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की प्रबन्धक गीता गांधी किंगडन भी उपस्थित रहीं।
भाषा
आनन्द, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.