scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशउप्र विधानसभा चुनाव : रालोद ने बागपत में छपरौली सीट से उम्मीदवार बदला

उप्र विधानसभा चुनाव : रालोद ने बागपत में छपरौली सीट से उम्मीदवार बदला

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 19 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने बुधवार को बागपत जिले की छपरौली सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया।

रालोद ने ट्विटर पर कहा है कि छपरौली सीट से अजय कुमार और मुजफ्फरनगर सीट से सौरभ पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

पार्टी ने 17 जनवरी को छपरौली से विजय पाल राठी को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की थी। उम्मीदवार बदले जाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भारतीय जनता पार्टी के कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर से मौजूदा विधायक हैं, जबकि सहेंद्र सिंह रमाला राज्य विधानसभा में छपरौली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। रमाला हाल ही में रालोद छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए हैं।

दोनों ही सीटों पर दस फरवरी को मतदान होगा।

रालोद ने मंगलवार को गुलाम मोहम्मद को सिवालखास से और मनीषा अहलावत को मेरठ सीट से उम्मीदवार घोषित किया था। अहलावत, पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह की बेटी हैं।

भाषा

सुभाष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments