scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशउप्र : एम्बुलेंस और ट्रक में भीषण टक्कर, सात लोगों की मौत

उप्र : एम्बुलेंस और ट्रक में भीषण टक्कर, सात लोगों की मौत

Text Size:

बरेली, 31 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज इलाके में मंगलवार सुबह एक ट्रक की टक्कर से एम्बुलेंस में सवार सात लोगों की मौत हो गई। बरेली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि फतेहगंज पश्चिम थाना क्षेत्र में दिल्ली से आ रही एक एम्बुलेंस डिवाइडर पार करते समय एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में मरने वालों में खुर्शीद (55), उसकी पत्नी सगीरन (52), बहन समीर बानो (45), बेटे आरिफ (24), आसिफ (20) और हसनैन (18) तथा एम्बुलेंस चालक मेंहदी हसन (32) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस में सवार लोग एम्स दिल्ली से खुर्शीद की पत्नी सगीरन का इलाज कराकर पीलीभीत लौट रहे थे।

घटना के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि एम्बुलेंस चालक को नींद आ गई, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।

भाषा

सं. आनन्द सलीम

मनीषा पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments