scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशउप्र : पिता-पुत्री के विरोध के बाद प्रशासन शराब की दुकान स्थानांतरित करने पर सहमत

उप्र : पिता-पुत्री के विरोध के बाद प्रशासन शराब की दुकान स्थानांतरित करने पर सहमत

Text Size:

आगरा, 21 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के कौलारा कलां गांव में एक व्यक्ति और उसकी 10 वर्षीय बेटी के विरोध के बाद प्रशासन शराब की एक दुकान को स्थानांतरित करने पर सहमत हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कौलारा कलां गांव निवासी बंटी सिकरवार और उसकी बेटी अंशिका शराब की एक दुकान को हटाने की मांग को लेकर एक अप्रैल से धरना दे रहे थे, जिसके बाद प्रशासन ने मामले में हस्तक्षेप किया।

बंटी ने पत्रकारों से कहा, “मैंने शराब की एक दुकान को हटाने की मांग को लेकर अपनी बेटी अंशिका के साथ एक अप्रैल को शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन शुरू किया था। शराब की यह दुकान उस रास्ते पर स्थित है, जिसका हम नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं और हम चाहते थे कि इसे कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए।”

जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “शराब की यह दुकान पिछले पांच साल से चल रही है। जब पिता-पुत्री ने आपत्ति जताई, तो हमने गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों से चर्चा की।”

द्विवेदी ने बताया, “चर्चा में तय हुआ कि गांव वाले खुद ही दुकान के लिए कोई वैकल्पिक स्थान सुझाएंगे। जब तक वे ऐसा नहीं करते, दुकान अपने मौजूदा स्थान पर ही चलती रहेगी। जैसे ही गांव वाले कोई नया स्थान तय कर लेंगे, हम उसे वहां स्थानांतरित कर देंगे।”

भाषा

सं आनन्द पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments