अमेठी (उप्र), दो अक्टूबर (भाषा) महापुरुषों को अपशब्द कहने, अभद्र टिप्पणी करने और भ्रष्टाचार से संबंधित कथित आडियो वायरल होने के बाद शासन ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के जिला समन्वयक (डीसी) को पद से हटाकर मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं।
जिलाधिकारी संजय चौहान ने बताया कि मनरेगा के डीसी शेर बहादुर सिंह को अमेठी से हटाकर लखनऊ मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अमेठी के डीसी मनरेगा शेर बहादुर सिंह का एक आडियो पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें कथित रूप से वह देश के महापुरुषों महात्मा गांधी, सरदार पटेल और पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम लेकर अपशब्द कह रहे थे और एक ग्राम प्रधान से रिश्वत मांग रहे थे।
चौहान ने बताया कि टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर आए ऑडियो आपत्तिजनक थे जिन पर संज्ञान लेते हुए डीसी मनरेगा के खिलाफ एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं. सलीम मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.