झांसी (उप्र), 26 अक्टूबर (भाषा) झांसी जिले की पुलिस ने रेलवे टिकट बिक्री संग्रह के 70 लाख रुपये लेकर फरार एक व्यक्ति और उसके मामा को रविवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में रेलवे टिकट बिक्री की रकम संग्रह करने वाली निजी कंपनी सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड, ग्वालियर के प्रबंधक गौरव गर्ग ने 14 अक्टूबर को झांसी जिले के नवाबाद थाने में एक शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस के मुताबिक गर्ग ने शिकायत में बताया था कि नकदी संग्रह करने वाला उनका एक कर्मी रुपये लेकर भाग गया है।
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि एक निजी कंपनी का कर्मचारी रेलवे बुकिंग खिड़की से संग्रह की गई रकम बैंक में जमा नहीं करके भाग गया था।
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई थीं। उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 5:30 बजे थाना नवाबाद एवं स्वाट टीम ने जांच के दौरान भगवंतपुरा-कोछाभंवर वाली कच्ची सड़क पर जब एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उसमें बैठे दो व्यक्तियों द्वारा पुलिस दल पर गोली चलायी गई।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी गोलीबारी की और एक युवक के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा आरोपी को भागते समय पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान पता चला दोनों रेलवे टिकट की बिक्री से प्रापत राशि लेकर छतरपुर की ओर भागने का प्रयास कर रहे थे।
एसएसपी मूर्ति के अनुसार यहां थाना प्रेमनगर क्षेत्र में नैनागढ़ निवासी अंशुल साहू (26) एवं पास में ही रहने वाले उसके मामा जीवन साहू (45) दोनों को गिरफ्तार करके उनके पास से टिकट बिक्री संग्रह के 69 लाख 78 हजार 642 रुपये, बिना नंबर की एक कार व तमंचा आदि बरामद किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि अंशुल साहू निजी संग्रह कंपनी का एक कर्मचारी था और कुछ कर्ज के कारण उसे धनराशि की जरूरत थी, इसलिए उसने अपने मामा के साथ मिलकर रेलवे बुकिंग कलेक्शन की राशि लेकर भागने का षड्यंत्र रचा और तीन दिनों का संग्रह लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने अंशुल साहू के पैर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में भर्ती कराया है, जबकि उसके मामा जीवन को विधिक प्रक्रिया पूरी करके जेल भेजा जा रहा है।
भाषा सं आनन्द रवि कांत अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
