scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशउप्र : नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार

उप्र : नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा, 29 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शुक्रवार रात को एक मुठभेड़ के दौरान क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है। बदमाश के पास से पुलिस ने देशी तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल आदि बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त- जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर-24 की पुलिस सेक्टर-33 के आरटीओ कार्यालय के पास शुक्रवार की देर रात को अवरोधक लगाकर जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए।

पुलिस नें उन्हें रूकने का इशारा किया तो वे रुकने की बजाए पुलिस टीम पर गोली चलाकर भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश निखिल उर्फ वीराना के पैर में लगी। निखिल (24) दिल्ली के दिलशाद गार्डन का रहने वाला है।

पुलिस ने निखिल के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में लूटपाट, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में दिल्ली और गौतम बुद्ध नगर में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।

भाषा

सं, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments