scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशउप्र : पीलीभीत में शिकारी के फंदे में फंसे तेंदुए को बरामद कर सुरई रेंज भेजा गया

उप्र : पीलीभीत में शिकारी के फंदे में फंसे तेंदुए को बरामद कर सुरई रेंज भेजा गया

Text Size:

पीलीभीत, 11 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की सीमा पर भगचूरी गांव में मंगलवार सुबह शिकारी के फंदे में फंसे एक तेंदुए को वन विभाग ने बरामद कर सुरई रेंज भेज दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पीलीभीत बाघ अभयारण्य (पीटीआर) के उपनिदेशक मनीष सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरा प्रकरण उत्तराखंड सीमा के अंतर्गत का है, इसलिए घायल तेंदुए को बचाने के लिए हल्द्वानी से विशेषज्ञों की टीम ने पूरी कार्रवाई को पूर्ण किया। शाम को बचाव अभियान के तहत तेंदुए को फंदे से निकालकर निगरानी के लिए सुरई रेंज ले जाया गया।

अधिकारी के अनुसार वन विभाग का अनुमान है कि तेंदुआ रात के समय फंदे में फंसा होगा। अनुमान के अनुसार लगभग 12 घंटे तक वह फंदे में फंसा रहा। इस घटना के बाद से वन विभाग के अधिकारी शिकारियों पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। शिकारी लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं और वन विभाग ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी करता रहता है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments