प्रतापगढ़, 22 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के सरायबहेलिया गांव में सरसों के खेत में एक लड़के का शव पाया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भुपियामऊ पुलिस चौकी के प्रभारी वरुण सिंह ने बताया कि सरायबहेलिया गांव के बृजेंद्र तिवारी का बेटा अंश तिवारी (12) शुक्रवार की शाम गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था। देर रात तक अंश घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद अंश का शव सरसों के खेत में पाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सरसों के खेत के बगल में आलू का खेत है, जिसमें जंगली जानवरों से बचाव के लिए बाड़ लगाई गई है, जिसमें बिजली का करंट रहता है। संभवत: करंट की चपेट में आने से अंश की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.