scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशउप्र: नहर में नहाते समय डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

उप्र: नहर में नहाते समय डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

Text Size:

कौशांबी (उप्र), 14 मई (भाषा) जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में एक नहर में नहाने के दौरान डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कौशांबी के क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाकरगंज गोराजू गांव निवासी शांतनु (आठ) बुधवार दोपहर में स्कूल से वापस आने के बाद अकेले घर के पास स्थित नहर में नहाने चला गया था। वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। गांव के एक व्यक्ति ने नहर में उसका शव देखा। ग्रामीणों की मदद से शांतनु को नहर से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शांतनु का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं राजेंद्र सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments