scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशउप्र : मेरठ में बिना अनुमति मिहिर भोज जयंती पर यात्रा निकालने पर हिरासत में लिए गए 40 लोग

उप्र : मेरठ में बिना अनुमति मिहिर भोज जयंती पर यात्रा निकालने पर हिरासत में लिए गए 40 लोग

Text Size:

मेरठ, 26 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ और मवाना में सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर मंगलवार को बिना अनुमति निकाली जा रही यात्रा को लेकर पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर समेत करीब 40 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पथिक सेना की ओर से मवाना और मेरठ शहर में अलग-अलग स्थानों से यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही थी, जबकि विवाद की आशंका को देखते हुए अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बावजूद समर्थक यात्रा निकालने पर अड़े रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा.विपिन ताडा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुखिया गुर्जर समेत कुल 40 लोगों को हिरासत में लिया गया था, क्योंकि उन्होंने कहा था कि हम बिना अनुमति के जुलूस निकालेंगे।

एसएसपी ने कहा कि माल्यार्पण होने के बाद पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में लेकर बैठा लिया था, ताकि जुलूस वगैरह ना निकले। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी को छोड़ दिया गया है।

मुखिया गुर्जर ने पहले 26 अगस्त को सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर आयुक्त कार्यालय चौराहे पर कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया था।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments