scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमदेशउप्र: दो बच्चियों से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कठोर कारावास की सजा

उप्र: दो बच्चियों से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कठोर कारावास की सजा

Text Size:

बुलंदशहर (उप्र), 28 मई (भाषा) बुलंदशहर जिले की एक अदालत ने दो बच्चियों से दुष्कर्म करने के एक दोषी को 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है और उस पर 36,000 रूपये जुर्माना लगाया है।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता वरुण कौशिक ने बताया कि अगौता थाना इलाके के तहत हैदराबाद गांव का रहने वाला लवली उर्फ नवल किशोर 2018 में अगौता थाना क्षेत्र में रहने वाली दो बच्चियों (सात वर्ष और पांच वर्ष) को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। उन्होंने बताया कि लवली ने बच्चियों से दुष्कर्म किया और उन्हें पीटा।

इस संबंध में अगौता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपर जिला न्यायाधीश (पॉक्सो) ध्रुव राय की अदालत ने लवली को शनिवार को दोषी करार देते हुए उसे 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर 36,000 रुपये जुर्माना लगाया।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments