डिब्रूगढ़, छह अप्रैल (भाषा) असम की डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से यूनाइटेड अपोजिशन फोरम, असम (यूओएफए) समर्थित उम्मीदवार लुरिनज्योति गोगोई ने शनिवार को मुकुल गांव में अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सर्बानंद सोनोवाल के आवास पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की।
गोगोई ने केंद्रीय मंत्री सोनोवाल के बड़े भाई दीपक सोनोवाल और सबसे बड़े भाई दिवंगत गिरीश सोनोवाल की पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।
गोगोई ने उनका आशीर्वाद लिया और कहा कि वह वोट मांगने नहीं आए हैं।
गोगोई ने कहा, “मैं यहां वोट मांगने नहीं, बल्कि बड़ों का आशीर्वाद लेने आया हूं, जिन्हें मैं लंबे समय से जानता हूं।”
दीपक सोनोवाल ने कहा कि जनता वोट देकर उम्मीदवार की किस्मत का फैसला करेगी, लेकिन हमारी शुभकामनाएं गोगोई के साथ हैं।
गिरीश सोनोवाल की पत्नी ने भी गोगोई की कामयाबी की कामना की और उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा, “ ‘आप विजयी हों’ और ‘आपकी सभी मनोकामनाएं’ पूरी हों।”
गोगोई ने परिवार के सदस्यों को पारंपरिक असमिया ‘गमछा’ प्रदान किया, जबकि सोनोवाल की पत्नी ने उन्हें सोनोवाल-कचारी जनजाति की पहचान कहा जाना वाला पीला-हरा ‘गमछा’ भेंट किया।
गोगोई और सोनोवाल दोनों उम्मीदवार ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) में रहे हैं। सोनोवाल 1992 से 1999 तक आसू के अध्यक्ष रहे, जबकि गोगोई कुछ वर्ष पहले इसके महासचिव रह चुके हैं।
डिब्रूगढ़ सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। इस सीट पर तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। गोगोई और सोनोवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के मनोज धनोवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।
भाषा
जोहेब सुरेश
सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.