scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशभारत ने यूएनएससी में कहा, कश्मीर हमारा आतंरिक मामला

भारत ने यूएनएससी में कहा, कश्मीर हमारा आतंरिक मामला

अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत का यह रुख है कि अनुच्छेद 370 पूरी तरह से भारत का आंतरिक मसला है और इसमें किसी प्रकार की बाहरी जटिलता नहीं है.

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने शुक्रवार को कश्मीर मसले पर अपने अनौपचारिक परामर्श के दौरान स्वीकार किया कि भारत ने कश्मीर में हालात सामान्य बनाने के लिए कदम उठाया. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत का यह रुख है कि अनुच्छेद 370 पूरी तरह से भारत का आंतरिक मसला है और इसमें किसी प्रकार की बाहरी जटिलता नहीं है.

जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने और प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार और हमारी विधायी निकायों द्वारा लिया गया हालिया फैसला सुशासन सुनिश्चित करने के मकसद से लिया गया है, जिससे जम्मू-कश्मीर में हमारे लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.’

पाकिस्तानी पत्रकारों का जवाब देते हुए भारतीय राजनयिक अकबरुद्दीन ने कहा, ‘पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाना बंद करना होगा और जम्मू-कश्मीर पर फैसला विकास के लिए किया गया है. हम धीरे-धीरे वहां से पाबंदी हटा रहे हैं. अकबरुद्दीन ने यह भी कहा कि हम अपनी नीति पर हमेशा की तरह कायम है.

share & View comments