scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशभदोही में अराजक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी

भदोही में अराजक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी

Text Size:

भदोही (उप्र), 15 जनवरी (भाषा) भदोही में बुधवार सुबह कुछ अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की चार फुट ऊंची प्रतिमा तोड़ दी।

चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरमन गांव की दलित बस्ती में प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के बाद कई घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाल ली।

चौरी थाना के प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि घटना सुबह उस समय हुई जब कोम ग्राम सभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती के जन्मदिन से संबंधित समारोह की तैयारी की जा रही थी।

प्रतिमा भदरमन गांव में तालाब किनारे चबूतरे पर स्थापित थी।

ग्राम प्रधान से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जुटे लोगों को शांत कराया गया और एक नयी प्रतिमा देर शाम उसी स्थान पर लगा दी गई।

कुमार ने बताया कि इस घटना के संबंध में ग्राम प्रधान राजमणि सरोज की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा सं राजेंद्र जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments