नोएडा (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) नोएडा में जारचा थानाक्षेत्र के छोलस गांव में 24 वर्षीय एक विकलांग व्यक्ति की बुधवार देर रात अज्ञात लोगों ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपयुक्त जोन द्वितीय अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अंकित (24) बुधवार शाम अपने घर से निकला था लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा।
सिंह ने बताया कि अंकित के परिजन ढूंढते हुए जब गांव के पास एक खाली भूखंड पर पहुंचे तो वहां लहूलुहान अवस्था में उसका शव मिला।
उन्होंने बताया कि जहां पर उसका शव मिला वहां कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि अंकित के भाई बॉबी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंकित के परिजनों के अनुसार उसकी निर्ममता से हत्या की गई है।
उनका कहना अंकित की दादी अस्पताल में भर्ती थी और घर के लोग अस्पताल में थे। अंकित घर पर अकेला था। वह घटनास्थल पर कैसे पहुंचा उन्हें पता नहीं है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.