उज्जैन (मध्यप्रदेश), आठ दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे में रविवार रात एक छात्रावास में अज्ञात गैस और धुएं में सांस लेने से 15 छात्राएं बीमार पड़ गईं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पांच छात्राओं ने सोमवार सुबह फिर से गैस से बेचैनी होने की सूचना दी, जिसके बाद उन्हें उज्जैन के चरक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उनमें से दो को आईसीयू में भर्ती कराया गया।
उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों के हवाले से बताया कि सभी की हालत स्थिर है।
उज्जैन के कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”छात्राओं के सभी स्वास्थ्य मापदंडों की जांच की गई है। सभी की हालत सामान्य है। धुएं के कारण वे घबरा गईं। इसमें कुछ भी गंभीर नहीं है।’
अधिकारी धुएं के स्रोत की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह किसी वाहन से निकला था या किसी अन्य वजह से।
भाषा सं ब्रजेन्द्र शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
