scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशदक्षिण गोवा में अज्ञात हमलावरों ने कार पर गोलीबारी की

दक्षिण गोवा में अज्ञात हमलावरों ने कार पर गोलीबारी की

Text Size:

पणजी, 12 अगस्त (भाषा) दक्षिण गोवा में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने एक कार पर गोलीबारी की और उसमें सवार दो व्यक्तियों पर हमला किया। पुलिस के बताया कि हमले में दोनों व्यक्ति घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी मडगांव कस्बे के निकट मुंगुल इलाके में तड़के हुई।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) टीकम सिंह वर्मा ने बताया कि हमले में छह . सात लोग शामिल थे और उनका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे और उनमें से दो रफीक टशन (24) और युवकेश सिंह (20) घायल हो गए और उन्हें पणजी के निकट गोवा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि हमले के मकसद का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने पीछे से गोली चलाकर कार को रोका और फिर वाहन में बैठे दो व्यक्तियों पर हमला किया।

भाषा सुमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments