scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशयूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने भारत में शाखा परिसर स्थापित करने के लिए यूजीसी से संपर्क किया

यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने भारत में शाखा परिसर स्थापित करने के लिए यूजीसी से संपर्क किया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) पर्थ स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (यूडब्ल्यूए) ने भारत में कई शाखा परिसर स्थापित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) में आवेदन किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शाखा परिसर का केंद्र मुंबई में स्थापित किया जाएगा। यह विश्व के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में से एक है। यूडब्ल्यूए ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित ‘‘ग्रुप ऑफ ऐट’’ (जीओ8) विश्वविद्यालयों में शामिल है।

यूडब्ल्यूए की चांसलर डायने स्मिथ-गैंडर ने मुंबई में ‘वेव्स’ सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।

स्मिथ-गैंडर ने कहा, “हमें गर्व है कि यूडब्ल्यूए ने अपने पहले वैश्विक शाखा परिसर के लिए भारत को चुना है। भारत का हमारा चयन कृषि, पादप विज्ञान और व्यवसाय के क्षेत्रों में अनुसंधान सहयोग के लंबे समय से चले आ रहे इतिहास पर आधारित है।”

चांसलर ने कहा, “हम भारत से जुड़ाव महसूस करते हैं और इस जुड़ाव को और गहरा बनाना चाहते हैं, जिसका विविधतापूर्ण और मजबूत आर्थिक आधार हो। हम भारतीय विद्यार्थियों और भारत सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं…।”

यूजीसी ने 2023 में भारत में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसरों की स्थापना और संचालन के लिए विनियमों की घोषणा की थी।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments