scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशसाउथेम्प्टन विश्वविद्यालय और झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय ने संयुक्त अनुसंधान पर चर्चा की

साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय और झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय ने संयुक्त अनुसंधान पर चर्चा की

Text Size:

रांची, 18 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन के साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण संयुक्त शोध परियोजनाओं को निष्पादित करने एवं शैक्षिक कार्यक्रमों को विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिये बृहस्पतिवार को झारखंड के केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) का दौरा किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रोफेसर साबू एस. पद्मदास ने विभिन्न शैक्षणिक सहयोगों पर चर्चा करने के लिए सीयूजे के कुलपति प्रोफेसर क्षिति भूषण दास से मुलाकात की।

सीयूजे ने एक बयान में कहा, ‘दोनों पक्षों ने सामाजिक महत्व की संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं को पूरा करने और शैक्षणिक कार्यक्रमों के विकास के लिए सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की।

भाषा तान्या रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments