scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन के विश्वविद्यालय नवी मुंबई में स्थापित कर रहे हैं अपने परिसर : फडणवीस

ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन के विश्वविद्यालय नवी मुंबई में स्थापित कर रहे हैं अपने परिसर : फडणवीस

Text Size:

मुंबई, दो मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों ने नवी मुंबई में अपने परिसर स्थापित करने के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।

फडणवीस ने यहां ‘विश्व श्रव्य, दृश्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ (वेव्स) में संवाददाताओं को बताया कि इन परियोजनाओं के तहत प्रत्येक परिसर में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

फडणवीस ने कहा कि ये परिसर नवी मुंबई में महाराष्ट्र के शहर और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल द्वारा बनाए जा रहे शिक्षा के केंद्र ‘एजुसिटी’ में स्थापित किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ‘एजुसिटी’ में विश्व की शीर्ष 100 रैंकिंग में शामिल 10 से 12 विश्वविद्यालयों के परिसर होंगे।

उन्होंने कहा कि ‘एजुसिटी’ में परिसर स्थापित करने के लिए तीन और विश्वविद्यालयों के साथ भी बातचीत पूरी हो गई है, साथ ही पांच अन्य विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ बातचीत जारी है।

फडणवीस ने ‘निफ्टी वेव्स सूचकांक’ शुरू करने के लिए एनएसई की सराहना की, जो एवीजीसी (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स) क्षेत्र की 43 मीडिया और मनोरंजन कंपनियों को ट्रैक करता है। उन्होंने कहा कि इस कदम से इस क्षेत्र में वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments