scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशसंयुक्त किसान मोर्चा की सोमवार को दिल्ली में होगी बैठक

संयुक्त किसान मोर्चा की सोमवार को दिल्ली में होगी बैठक

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर पैनल के गठन समेत किसानों से किये गये वादों पर केंद्र की अबतक की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को दिल्ली में बैठक करेगा। बैठक में भावी कार्ययोजना तय की जाएगी।

दिल्ली में दीन दयाल मार्ग पर गांधी पीस फाउंडेशन में सुबह दस बजे बंद कमरे में यह बैठक होगी। एसकेएम ने केंद्र के तीन कृषिक कानूनों के विरूद्ध सालभर आंदेालन चलाया था। जब सरकार ने इन विवादास्पद कानूनों को निरस्त कर दिया और अन्य छह मांगों पर विचार करने पर सहमत हेा गयी तब नौ दिसंबर को यह आंदोलन निलंबित किया गया।

एसकेएम के एक नेता के अनुसार मोर्चा से जुड़े सभी किसान संघों के नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ यह सुनिश्चित करने के वास्ते सरकार पर दबाव बनाने के लिए रोडमैप तय किया जाएगा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को गांरटी दी जाए और अन्य मांगें पूरी की जाएं।’’

भाषा राजकुमार संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments