नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को विधानसभा सत्र शुरू हो गया जिसके साथ ही यहां सड़कों पर छात्रों का अनोखा विरोध देखने को मिला. फर्जी आरक्षण सर्टीफिकेट का विरोध छात्रों ने पूरी तरह से नंगे होकर किया.
जिस समय छात्र विधानसभा रोड पर नग्न होकर प्रदर्शन कर रहे थे उसी समय राज्य के नेता सत्र में शामिल होने के लिए उस सड़क से गुजर रहे थे. छत्तीसगढ़ में एसटी और एससी वर्ग के युवाओं ने कपड़े उतारकर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया.
इस दौरान विधानसभा रोड पर कुछ छात्र कपड़े उतारकर विधानसभा की ओर दौड़ते हुए नजर आए. हालांकि छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन इसके साथ ही इस प्रदर्शन पर राजनीति भी तेज हो गई है.
मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि इस तरह की अश्लील काम उचित नहीं है. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में प्रदर्शन का अधिकार सबके पास है. उचित फोरम में अपनी बात रखनी चाहिए. ”
विधानसभा सत्र शुरू होने के वक्त ही विधानसभा रोड पर आमासिवनी के पास फर्जी आरक्षण प्रमाणपत्रों का आरोप लगाते हुए करीब एक दर्जन नौजवानों ने पूरी तरह नग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन किया. वे फर्जी आरक्षण प्रमाणपत्रों से नौकरी पाने वालों का विरोध कर रहे थे, और आरक्षित वर्ग के जनप्रतिनिधियों से चुप्पी तोडऩे की मांग कर रहे थे. पुलिस ने खबर मिलते ही इन सबको हिरासत में ले लिया है.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ विंग ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, भूपेश सरकार की नजरअंदाजी से परेशान एसटी-एससी वर्ग के युवा राजधानी रायपुर में नग्न प्रदर्शन करने को हुए मजबूर.
267 फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर सरकारी नौकरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही भूपेश सरकार?
भूपेश सरकार की नजरअंदाजी से परेशान एसटी-एससी वर्ग के युवा राजधानी रायपुर में नग्न प्रदर्शन करने को हुए मजबूर।
267 फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर सरकारी नौकरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही भूपेश सरकार? pic.twitter.com/TSt1wypzSC
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 18, 2023
बता दें कि प्रदर्शनकारी युवाओं ने फर्जी जाति प्रमाणपत्रधारी लोगों को बर्खास्त करने और एफआईआर की मांग भी की है. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.
छात्रों के इस प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार कब तक ये राग अलापती रहेगी.
शिव डहरिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फर्जी नियुक्ति का मामला पिछली सरकार का है. जांच की कार्रवाई की जा रही है. बहुत से मामलों में कोर्ट में स्टे है, जिन पर तुरंत कार्रवाई भी नहीं की जा सकती.
पिछली सरकार के बारे में बयान आते ही रमन सिंह ने एकबार फिर कांग्रेस पार्टी और बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “हमारी सरकार को गए 5 साल हो गए हैं. अगर अनिमियतता थी तो ठीक क्यों नहीं किया.” सीएम सिंह ने पूछा अगर अनियमितता थी तो ठीक क्यों नहीं किया. कांग्रेस सरकार कब तक अपनी कमियों को दूसरों पर थोपेगी और यही राग अलापती रहेगी.”
वहीं इस दौरान बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने भी ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ में अनुसूचित वर्गों के साथ शोषण का दर दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा हैं! आज से शुरु हुए विधानसभा के मानसून सत्र के बीच राजधानी की सड़कों पर एसटी एससी वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया गया है. मंत्रियों का काफिला सड़कों से गुजर रहा था. जानकारी के मुताबिक फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एससी एसटी वर्ग के युवाओं ने ये प्रदर्शन किया है.”
छत्तीसगढ़ में अनुसूचित वर्गों के साथ शोषण का दर दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा हैं!
आज से शुरु हुए विधानसभा के मानसून सत्र के बीच राजधानी की सड़कों पर एसटी एससी वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया गया है।
मंत्रियों का काफिला सड़कों से गुजर रहा था। जानकारी के मुताबिक फर्जी… pic.twitter.com/Rc9k6jtj9H
— BJP SC MORCHA भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा (@BJPSCMorcha) July 18, 2023
यह भी पढ़ें: ‘चुनावी लाभ लेने के लिए पार्टियों को एक नैरेटिव पर काम करना होगा’: बेंगलुरु विपक्षी बैठक पर बोले प्रशांत किशोर