scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश'मदद करें, गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है'- केंद्रीय मंत्री VK सिंह के ट्वीट पर भड़के लोग

‘मदद करें, गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है’- केंद्रीय मंत्री VK सिंह के ट्वीट पर भड़के लोग

पूर्व सेना प्रमुख के इस ट्वीट पर कई लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए, जहां नरेंद्र मोदी सरकार का एक मंत्री अपने ही संसदीय क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए गुहार लगा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह (रि.) ने रविवार को एक ट्वीट कर कोविड मरीज के लिए एक बेड मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई.

पूर्व सेना प्रमुख के इस ट्वीट पर कई लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए, जहां नरेंद्र मोदी सरकार का एक मंत्री अपने ही संसदीय क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए गुहार लगा रहा है. कुछ लोगों ने इसे वीके सिंह की निजी अपील माना.

अपने ट्वीट में गाजियाबाद के डीएम के साथ अन्य लोगों को टैग करते हुए सिंह ने लिखा, ‘कृपया हमारी मदद करें. मेरे भाई को कोरोना के इलाज के लिए बेड की जरूरत है. गाजियाबाद में बेड का इंतजाम नहीं हो पा रहा है.’

ठीक इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मनि त्रिपाठी ने इसपर संज्ञान लिया और गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट से इसे देखने को कहा.

इस बीच कई ट्विटर यूजर्स ने वीके सिंह के ट्वीट पर तीखे हमले किए.

एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया, ‘आप गाजियाबाद के सांसद हैं, अगर आप ही ट्विटर पर मदद मांग रहे हैं तो गाजियाबाद के लोगों की मदद कौन करेगा. जिला मजिस्ट्रेट को कॉल कीजिए. वो ट्विटर पर सक्रिय नहीं रहते हैं.’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘राम राज्य की स्थिति की कल्पना कीजिए.’

दिप्रिंट ने इस रिपोर्ट के लिए वीके सिंह का पक्ष जानने के लिए उन्हें कॉल किया लेकिन उनके मीडिया प्रतिनिधि ने फोन उठाया. मंत्रालय में कुछ संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद मंत्री आइसोलेशन में हैं.

उनके मीडिया प्रतिनिधि कुलदीप सिंह चौहान ने कहा, ‘ये ट्वीट उनके परिवार से संबंधित नहीं है. वो अपने परिवार के लिए मदद नहीं मांग रहे हैं. किसी और को बेड की जरूरत थी और उन्होंने उसके लिए ये ट्वीट किया था.

सिंह ने भी इसी तरह का स्पष्टीकरण एक ट्वीट कर दिया लेकिन अब उसे डिलीट कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में बढ़ते मामले

उत्तर प्रदेश में 15 मई तक हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा ताकि कोविड के प्रभाव को कम किया जा सके. बीते हफ्ते मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी संक्रमित पाए गए थे.

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना से 120 लोगों की मौत हुई है और एक दिन में सबसे ज्यादा 27,357 मामले आए हैं. अभी तक राज्य में कोरोना के 8,21,054 मामले आ चुके हैं.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: MP के शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 6 लोगों की मौत, जांच जारी


 

share & View comments