scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशकेंद्रीय मंत्री संजय ने माओवादी विरोधी 'निर्णायक' अभियान के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की

केंद्रीय मंत्री संजय ने माओवादी विरोधी ‘निर्णायक’ अभियान के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की

Text Size:

हैदराबाद, 21 मई (भाषा) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने बुधवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में माओवादियों के शीर्ष नेता नंबाला केशव राव सहित 27 नक्सलियों को मार गिराना तथा कई उग्रवादियों की गिरफ्तारी देश में नक्सलवाद के खिलाफ युद्ध में एक ‘निर्णायक प्रहार’ है।

उन्होंने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण अध्याय लिखने’ के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की।

कुमार ने कहा, “ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व और माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के अथक प्रयासों से मिली ऐतिहासिक जीत में, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 27 कट्टर माओवादियों को ढेर कर दिया गया है – जिनमें भाकपा-माओवादी का भगोड़ा महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है।”

उन्होंने कहा कि यह मुठभेड़ तीन दशकों में किसी महासचिव स्तर के माओवादी के मारे जाने की पहली घटना है, जो वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के तहत छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 गिरफ्तारियां हुईं और 84 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments