scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशबीएमसी की नोटिस के खिलाफ केंद्रीय मंत्री राणे उच्च न्यायालय पहुंचे

बीएमसी की नोटिस के खिलाफ केंद्रीय मंत्री राणे उच्च न्यायालय पहुंचे

Text Size:

मुंबई, 21 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उपनगर जुहू स्थित अपने बंगले में कथित अवैध बदलाव कराने को लेकर मुंबई नगर निकाय द्वारा उन्हें और उनके परिवार को जारी नोटिस को चुनौती दी है।

राणे ने इस याचिका में नगर निकाय के अधिकारी के आदेशों और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा 25 फरवरी, चार मार्च और 16 मार्च 2022 को जारी नोटिस रद्द करने का अनुरोध करते हुए निगम की इस कार्यवाही को ‘‘गैरकानूनी तथा उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन ’’ बताया है।

राणे के वकील अमोघ सिंह ने न्यायमूर्ति ए ए सैयद की अगुवाई वाली खंडपीठ के समक्ष सोमवार को इस याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। पीठ ने कहा कि वह याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी।

शिवसेना के नियंत्रण वाली बीएमसी ने गत सप्ताह भारतीय जनता पार्टी के सांसद राणे को एक नोटिस जारी कर उन्हें बंगले ‘आदिश’ में किए बदलावों को हटाने का निर्देश दिया था। नगर निकाय ने कहा कि अगर बदलाव नहीं हटाए गए तो उसे मजबूरन उन्हें ध्वस्त करना होगा और मालिक से इसका शुल्क वसूलना होगा।

राणे की याचिका में दावा किया गया है कि बीएमसी ने कंपनी ‘आर्टलाइन प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से नोटिस जारी किया, जिसका एक अन्य कंपनी में विलय हो गया है जिसमें राणे तथा उसके परिवार के सदस्य अंशधारक हैं।

याचिका में कहा गया है कि कंपनी के लाभार्थी मालिक होने के नाते राणे और उनका परिवार ‘आदिश’ बंगले में रहता है लेकिन चूंकि यह परिसर कंपनी का है, इसलिए याचिका कंपनी के जरिए दायर की जा रही है।

भाषा

गोला अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments