scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशकेंद्रीय मंत्री पुरी ने ‘लीडर्स इन क्लाइमेट चेंज मैनेजमेंट’ कार्यक्रम की शुरूआत की

केंद्रीय मंत्री पुरी ने ‘लीडर्स इन क्लाइमेट चेंज मैनेजमेंट’ कार्यक्रम की शुरूआत की

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को ‘लीडर्स इन क्लाइमेट चेंज मैनेजमेंट’ (एलसीसीएम) कार्यक्रम की शुरूआत की, जिसका उद्देश्य देश में सभी क्षेत्रों और भू-भाग में जलवायु कार्रवाई का नेतृत्व करने के लिए शहरी पेशेवरों का क्षमता निर्माण करना है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

मंत्रालय ने कहा कि आमने-सामने मौजूदगी के साथ सीखने के कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान (एटीआई) मैसुरु, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) और अनुसंधान संगठन डब्ल्यूआरआई के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर एलसीसीएम कार्यक्रम का पहला प्रदाता साझेदार बन गया है।

बयान के मुताबिक, एलसीसीएम मध्यम से जूनियर स्तर के सरकारी अधिकारियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों सहित 5,000 पेशेवरों को जलवायु परिवर्तन अनुकूलन और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के समाधानों के पैरोकार के तौर पर तैयार करेगा।

पुरी ने कहा, ‘‘एलसीसीएम कार्यक्रम न सिर्फ सैकड़ों जलवायु नेताओं की पहचान करेगा बल्कि इस पर भी ध्यान केंद्रित करेगा कि कैसे ये नेता आगे बढ़ेंगे। असल बात यह है कि हम इसे एक क्रांतिकारी कदम मान रहे हैं। ’’

भाषा

सुभाष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments