scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशकेंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की कार MP के छिंदवाड़ा में दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 3 लोग घायल

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की कार MP के छिंदवाड़ा में दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 3 लोग घायल

घटना उस समय हुई जब उनकी कार सड़क के गलत साइड से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख प्रवक्ता और मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से पार्टी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जाते समय मंगलवार को अमरवाड़ा के पास दुर्घटना का शिकार हो गए. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

छिंदवाड़ा के एसडीएम सुधीर जैन ने कहा, “हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.”

खबरों से पता चला है कि घटना उस समय हुई जब पटेल की कार सड़क के गलत साइड से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दुर्घटना के परिणामस्वरूप केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को भी मामूली चोटें आईं हैं.

स्थानीय जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में प्रह्लाद पटेल के अलावा तीन अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि, उनकी स्थिति के बारे में अभी तक ठीक से पता नहीं चल पाया है.

घायल व्यक्तियों की स्थिति सहित घटना के बारे में अधिक जानकारी के बारे में प्रतीक्षा की जा रही है. मौके पर पहुंचे अधिकारी दुर्घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस हमेशा राम का विरोध करती रही है’, CM योगी बोले- वो चाहते तो 1947 में ही राम मंदिर बनवा देते


 

share & View comments