नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में 12 वर्षीय दो स्कूली छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि पड़ोसी देश को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मंत्री ने कहा कि पुंछ में बेवजह पाकिस्तानी गोलाबारी में दो स्कूली बच्चों की जान जाने की खबर दिल दहला देने वाली है।
उन्होंने कहा कि इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है।
मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को निर्दोष स्कूली बच्चों सहित नागरिकों को निशाना बनाने और उनकी हत्या करने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
पुंछ में बुधवार को 12 नागरिक मारे गए, जबकि शुक्रवार को उरी और पुंछ में दो अन्य लोग मारे गए। पाकिस्तानी गोलाबारी में शनिवार की सुबह एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी समेत छह अन्य लोगों की जान चली गई।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.