फरीदाबाद(हरियाणा), आठ नवंबर (भाषा) आध्यात्मिक गुरु धीरेन्द्र शास्त्री महाराज के नेतृत्व में हिंदू एकता के लिए निकाली गई पदयात्रा शनिवार को हरियाणा में प्रवेश कर गई और इसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए।
हालांकि, पदयात्रा के कारण फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर भारी यातायात जाम हो गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र शास्त्री महाराज के नेतृत्व में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शनिवार को मंगेर कट से फरीदाबाद जिले में प्रवेश कर गई। सात नवंबर से शुरू हुई यह पदयात्रा 16 नवंबर को वृंदावन में संपन्न होगी।
यातायात पुलिस द्वारा लगातार तीन दिनों तक जारी किए गए परामर्श के बावजूद, बंद के कारण भारी जाम की स्थिति बनी रही। मस्जिद चौक पर अवरोधक लगाकर सुबह आठ बजे से ही फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग पर वाहनों को जाने से रोक दिया गया। वाहन चालकों को मजबूरन वैकल्पिक मार्गों का रुख करना पड़ा, जिससे अन्य सड़कों पर भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
देर शाम फरीदाबाद पहुंची इस पदयात्रा में देश भर से आये लोगों ने हिस्सा लिया। खट्टर के साथ, जिन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से बातचीत भी की, भारतीय पहलवान द ग्रेट खली, क्रिकेटर उमेश यादव और बल्लेबाज शिखर धवन भी शामिल हुए।
भाषा तान्या सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
