जम्मू, 23 जनवरी (भाषा) केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को डिजिटल माध्यम से, अपने लोकसभा क्षेत्र में कोविड-19 की स्थिति और अन्य मुद्दों की समीक्षा की।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सिंह ने इस संबंध में उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपायुक्तों, जिला विकास परिषदों के अध्यक्षों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। मंत्री को अवगत कराया गया कि महामारी की तीसरी लहर में सामने आने वाले ज्यादातर मामलों में मरीजों को लक्षण नहीं हैं या बेहद हल्के लक्षण हैं जो चार-पांच दिन में खत्म हो जा रहे हैं।
सिंह को उनके निर्वाचन क्षेत्र में “संसद खेल स्पर्धा” के बारे में भी बताया गया जिसके तहत गांव, पंचायत,ब्लॉक और जिला स्तर पर खेल से संबंधित युवाओं की प्रतिभा को तलाशने का काम किया जा रहा है।
भाषा यश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.