scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशकेंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने एसएनडीपी योगम के प्रमुख की टिप्पणी को सही बताया

केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने एसएनडीपी योगम के प्रमुख की टिप्पणी को सही बताया

Text Size:

कोझिकोड (केरल), नौ अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने मुस्लिम बहुल मलप्पुरम जिले के बारे में एसएनडीपी योगम के महासचिव वेल्लापल्ली नटेशन के हाल के बयानों को सही ठहराते हुए बुधवार को कहा कि किसी क्षेत्र को ‘राष्ट्र’ कहना उसकी ताकत का संकेत है।

नटेशन ने हाल ही में मलप्पुरम को ‘एक अलग राष्ट्र’ या ‘कुछ लोगों का अलग राज्य’ बताया था।

इस टिप्पणी की इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने तीखी आलोचना की थी।

मामले पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी तथा अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री ने यहां कहा कि अक्सर केरल के कई क्षेत्रों को ‘राष्ट्र’ कहा जाता है और इसका मतलब भी अच्छा होता है।

उन्होंने कहा, “किसी क्षेत्र को राष्ट्र कहना उसकी ताकत का संकेत है।”

नटेशन ने आरोप लगाया था कि पिछड़े समुदायों के सदस्यों को ‘मलप्पुरम में सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिक और आर्थिक न्याय से वंचित किया जा रहा है।”

मलप्पुरम में 56 प्रतिशत मुस्लिम आबादी होने के मद्देनजर उन्होंने यह टिप्पणी की थी।

नटेशन की टिप्पणी को उचित ठहराते हुए कुरियन ने कहा कि समुदाय के नेता अपने-अपने समुदायों के लिए बोलते हैं।

उन्होंने कहा, “तो, हमें उस पर टिप्पणी क्यों करनी चाहिए? मैं कैसे कह सकता हूं कि हम उन समुदायों को नहीं चाहते या उन्हें स्वतंत्रता की आवश्यकता नहीं है? मैं एक राजनीतिज्ञ हूं।”

नटेशन का संगठन केरल में संख्यात्मक रूप से मजबूत एझावा समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है। नटेशन ने बाद में स्पष्ट किया था कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि आईयूएमएल के कुछ नेता ‘उन्हें मुस्लिम विरोधी के रूप में चित्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments