scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशकेंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हैदराबाद की छात्रा की मौत पर दुख जताया

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हैदराबाद की छात्रा की मौत पर दुख जताया

Text Size:

हैदराबाद, 28 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने की घटना में सिकंदराबाद की रहने वाली एक छात्रा की मौत पर रविवार को दुख जताया।

वह दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री तथा सिकंदराबाद लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने तानिया सोनी के पिता विजय कुमार से बात की और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

उन्होंने कहा, ”दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक आईएएस कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने की घटना में सिकंदराबाद निवासी तानिया सोनी की मौत से दुखी हूं। मैंने उनके पिता विजय कुमार से बात की और गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेड्डी ने कहा, ”इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और उनके लिए प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।”

मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा प्रीति गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments