जम्मू, 12 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह शनिवार को उन तीन सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोगों के साथ शामिल हुए, जिनके शव उनके अंतिम संस्कार के लिए अरुणाचल प्रदेश से कठुआ और जम्मू जिलों में उनके गृहनगर लाए गए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अखनूर के गांव डोरी-डागेर के हवलदार जुगल किशोर और जम्मू के चकमालाल-खौर के राइफलमैन विशाल शर्मा और कठुआ के जंदोर-लखनपुर गांव के राइफलमैन अरुण कुट्टल के पार्थिव शरीर का उनके पैतृक गांवों में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ।
तीनों सैनिक उन सात सैन्यकर्मियों में शामिल थे, जो छह फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर में एक ऊंचाई वाले इलाके में हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे। बचाव दल ने दो दिन बाद समुद्र तल से 14,500 फुट की ऊंचाई से उनके शव बरामद किए।
वरिष्ठ नागरिकों, पुलिस और सेना के अधिकारियों के अलावा राजनेताओं ने मारे गये सैनिकों के ताबूतों पर माल्यार्पण किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कठुआ जिले में राइफलमैन कुट्टल को श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘कठुआ जिले ने राष्ट्र की सेवा में अपने एक बेटे को खो दिया है।’’
भाषा रंजन रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.